Kambakth Paisa
Recession India का, Opinion आपका।
विश्व भर में बढ़ती हुई economic slowdown ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि साल 2023 की शुरुआत में दुनिया भर में एक तगड़ा और भयानक आर्थिक recession आने वाला हैं. क्या India में भी अगले साल economic recession आएगा? जनता क्या कहती हैं? क्या हैं उसका mood? अगले साल 2023 के लिए क्या जनता India और अपने आपको economical और financial तौर पर बढ़ता देख रही हैं , या उनको लगता हैं कि उनकी पिछले 2 सालों की ही तरह उनकी आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया ही रहेगा ? आर्थिक रूप को लेकर अगले साल के लिए जनता positive हैं या negative? कम्बख्त पैसा के इस एपिसोड पर हम पहुंचे जनता के बीच उनसे ये सवाल पूछने।
Do you always want to share the authentic news with your friends?
Subscribed Successfully...
Enter Valid Email Id
Next Story