Kambakth Paisa
महंगाई की मार ,कब तक करेगी वार ?
पिछले 2 सालों में महंगाई लगभग 6% से ऊपर बढ़ चुकी हैं. Covid 19 से शुरू हुई बढ़ती महंगाई का प्रकरण आम आदमी की कमर तोड़ रहा हैं. ना सिर्फ सब्जी, फल, दूध, अंडे, रोज़ मर्रा की चीज़ें, किराना आदि ही नहीं बल्कि बच्चों की स्कूल की फीस, कपडे़, यहां तक की घर का किराया तक सभी आइटम बेइंतेहा महंगे होते जा रहे हैं. पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों के अलावा ये महंगाई किस हद तक आम आदमी का बजट बिगाड़ रही हैं? क्या कारण हैं इस बढ़ती महंगाई के पीछे? क्यों दुनिया भर में महंगाई इस वक़्त अपने चरम पर हैं? कम्बख्त पैसा के इस episode पर, हम पहुँचे है जनता के बीच उनसे ये अहम सवाल पूछने।
Do you always want to share the authentic news with your friends?
Subscribed Successfully...
Enter Valid Email Id
Next Story